‘नशा नहीं, रक्तदान कीजिए’ युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी।
इस अभियान में एक ही दिन 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें पठानकोट भी बड़े रूप में शामिल रहेगा। आज पठानकोट क्लब में आयोजित बैठक में पठानकोट के आयोजन के प्रारूप पर विचार करने के लिए आज एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर के आवाहन पर पठानकोट की सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर के अनेक प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर्ज़ के संस्थापक अनिल कुमार, सह संस्थापक दीपक वालिया, आकाश शर्मा, दीपक शर्मा, शिव बरार एंव मुनीश महाजन एवं पंजाब इंफॉर्मेशन ऑल टेक्नोलॉजी के वाइस प्रधान कार्तिक वडैहरा एवं अमित शर्मा और पठानकोट की अन्य सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस अंतरराष्ट्रीय अभियान में नीफा एवं एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर्स, पठानकोट की सभी संस्थाओं के साथ मिलकर 23 मार्च को शहर में एक बड़ा रक्त दान शिविर लगाने के लिए प्रशासन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शीघ्र ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा ।
बैठक में निफ़ा महासचिव प्रवेश गाबा ने बताया कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी तीनो शहीदों की याद में 23 मार्च को ही रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसको लेकर विदेश में रह रहे भारतीयों में भारी उत्साह है।