गुजरात के कच्छ में किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि दिल्ली के पास किसानों को डराया जा रहा है उन्हें भ्रमित किया जा रहा है. कुछ लोग किसानों के कंधों पर बंदूक रख कर चले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विरोध करने वाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का हित ही मेरा एजेंडा है.
आज भ्रमित करने वाले कल कानून के समर्थन में थे. उन्होंने कहा कि भरोसा है कि विपक्ष की साजिश को पराजित करेंगे. किसानों के लिए सरकार की नीयत बिल्कुल साफ है
पीएम ने कहा- देश पूछ रहा है कि अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे किसानों को फसल बेचने की आजादी क्यों नहीं मिलनी चाहिए. कृषि सुधारों की मांग वर्षों से की जा रही थी. अनेक किसान संगठन भी पहले से मांग करते थे कि अनाज को कहीं भी बेचने का विकल्प दिया जाए.
उन्होंने कहा कि आज जो लोग विपक्ष में बैठकर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, वो भी अपने समय में इन सुधारों का समर्थन करते रहे हैं. वो किसानों को बस झूठे दिलासे देते रहे. जब देश ने ये कदम उठा लिया तो वो अब किसानों को भ्रमित कर रहे है.