हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारकों का सत्याग्रह धरना का छठे महीने का 22वें दिन प्रवेश किया। आज कडकती ठन्ड और धुन्ध में भी संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे वाल्मीकि चौंक में सत्याग्रह धरना दिया। इस दौरान रजत बाली ने बताया कि कुछ दिन पहले कमेटी के उपाध्यक्ष बी. आर गर्ग ने पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा से फोन पर बात की थी और अपनी जमा पूंजी को वापिस दिलाने कि मांग की थी।
इस पर सहकारिता मंत्री का जवाब यह था कि सरकार डिफ़ाल्टरो के विरुद्ध जब कोई कार्यवाही करने लगते है तो वो कोर्ट से स्टे ले आते है तो सरकार क्या कर सकती है। मंत्री ने आगे कहा कि आप अपना धरना जारी रखो। अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि मन्त्री का फोन पर जो कहा, वह हमारी समझ से परे है।
उनका जवाब बहुत ही अटपटा है। बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी ने अब यह निर्णय लिया है कि इस शुक्रवार 18 दिसम्बर को हमारे संघर्ष को पूरे 6 महीने हो रहे है और उस दिन वह वाल्मीकि चौंक मे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रजत बाली ने शहर की सभी यूनियनो, सभी संस्थाओ से अपील की कि वह सभी संघर्ष कमेटी का साथ दे और गरीब खाताधारकों को उनका जमा पैसा वापिस दिलवाने मे, आवाज़ बुलन्द करे।
इस अवसर पर रजत बाली, बी.आर गर्ग, राजेश कुमार राजू, नरेश रैना, धर्म पाल पुरी, वरिन्द्र सागर, कुलदीप सिंह कटोच, अशोक शर्मा, जगदीश लाल शर्मा, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।