कुछ दिनों पहले सिविल अस्पताल पठानकोट में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया मिश्रा की लेटलतीफी के खिलाफ शिवसेना पंजाब के प्रभारी योगराज शर्मा द्वारा प्रदर्शन करने की दी गई चेतावनी के बाद आज सिविल अस्पताल पठानकोट में काफी संख्या में शिव सैनिकों ने एकत्रित होकर अस्पताल प्रशासन एवं अपनी ड्यूटी पर समय पर ना आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा रोष प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में डॉक्टर ओपीडी के मरीजों को देखने के लिए समय पर नहीं आते, जिससे मरीजों को डॉक्टरों का काफी समय तक इंतजार करते हुए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वही अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाहीयों की वजह से मरीजों की जिंदगीयों से खिलवाड़ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया द्वारा भी अपनी ड्यूटी पर सही समय पर ना बैठ कर इलाज के लिए आए मरीजों को इंतजार करवाया जा रहा है और अस्पताल प्रशासन भी उनकी इन लापरवाहीयों को अनदेखा कर रहा है जबकि उक्त डॉक्टर के खिलाफ पहले भी मरीजों द्वारा कई शिकायतें की जा चुकी हैं। जिससे साफ है कि अस्पताल में यह सारा कार्य मिलीभगत के साथ हो रहा है और इसका खामियाजा अस्पताल में आए मरीजों को परेशानियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टरों ने मरीजों की जिंदगीयों के साथ ऐसा खिलवाड़ करना बंद ना किया तो शिवसेना इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करेंगी। इस दौरान उनके साथ जिला गुरदासपुर के प्रभारी सौरव कुमार, अश्वनी सभरवाल, ज्योति चोपड़ा, प्रदेश महासचिव जोगिंदर पाल, सचिव हरविंदर सिंह बैंस, युवा सेना नेता सन्नी शर्मा, विकास बेदी, संजय शर्मा, केवल सिंह, राहुल शर्मा, वरिंदर, प्रवीण आदि उपस्थित थे।