भारत ने पुलवामा आतंकी हमला मामले में औपचारिक रूप से पाकिस्तान से पूछताछ करेगा. भारत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों का पाकिस्तान से ब्योरा मांगेगा.
इस आत्मघाती बम हमले में 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस आतंकी घटना के बाद दोनों देशों को युद्ध के कगार पर आ गए थे.
खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक औपचारिक न्यायिक अनुरोध या लेटर रोजेटरी (LR), तैयार किया है, जिसमें सात आतंकियों, पाकिस्तान में मौजूद मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर और इब्राहिम अतहर तथा उसके चचेरे भाई अम्मार अल्वी के बारे में जानकारी मांगी गई है.