पठानकोट शहर में विधायक अमित विज के प्रयासों से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहर के अंदुरून मुहल्लों मोहल्ला साहबजादेयां, मोहल्ला कर्म सिंह, खारा खूह इत्यादि का दौरा करने पर वहां के निवासियों के चेहरों पर रौनक तथा खुशी साफ दिखाई दे रही है।
जानकारी देते हुए नेहा, मानुषी, सुरेंद्र रतन, नरेंद्र रतन, दीपिका, चंदन, प्रदीप शर्मा, सोनू कुंदरा इत्यादि ने बताया कि पिछले पच्चीस तीस वर्षों से इस इलाके की गलियों का पुनर्निर्माण नहीं हुआ था। जिसमें चूहों द्वारा अंदर ही अंदर गलियों को खोखला बना दिया गया था तथा नालियों का पानी लोगों के घरों की नींव में दाखिल होकर मकानों को जर्जर बनाता जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इलाके के पूर्व काउंसलर गौरव बडैहरा के प्रयासों से इन गलियों को लगभग एक से डेढ़ फुट तक खुदाई करके दुबारा बनाया गया है। नालियों को भी पाइप डालकर अंडर ग्राउंड कर दिया गया है। इस अवसर पर मौजूद पूर्व काउंसलर गौरव वडैहरा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों की सुख सुविधा हेतु विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कॉरपोरेटर द्वारा इलाके की बहुत गंभीर समस्या गलियों तथा नालियों के बारे में अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में कुछ भी ना करवाए जाने से जनता में भारी रोष व्यापक था। जिसे उन्होंने विधायक अमित विज के सामने सारी बात रखकर हल करवा दिया है।