हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की ओर से अपने पैसों की मांग को लेकर लगातार दिया जा रहा धरना आज छठे महीने के 19वें दिन प्रवेश किया। जहां खाताधारकों की ओर से बैंक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने बताया कि आज के धरने में अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया गया है और इस पर विचार किया गया है कि दिनांक 18 दिसंबर को उनके सत्याग्रह के 6 महीने पूरे होने वाले हैं और उस दिन बैंक प्रशासन और सरकार के विरुद्ध भूख हड़ताल करने का विचार किया गया है।
जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भूख हड़ताल में संघर्ष कमेटी के साथ जुड़े खाताधारक शामिल होंगे और इसके अलावा उनके द्वारा अन्य खाताधारकों को भी इसमें शामिल होने की अपील की गई है ताकि अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके ताकि उनके पैसे जो बैंक प्रशासन की गलतियों के कारण उन्हें नहीं मिल पा रहे है, उसका जल्द समाधान करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि बैंक को इन हालातों तक पहुंचाने वाले आज अपने घरों में आराम से बैठे हुए हैं और इसका खामियाजा बैंक के सभी खाताधारक भुगत रहे हैं और ठंड में धरने पर बैठने को मजबूर है। इस धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला कमलेश कटारिया निवासी सुंदरनगर ने भी बैंक प्रशासन व सरकार के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान उपाध्यक्ष बीआर गर्ग, महासचिव राजेश कुमार राजू, मीडिया इंचार्ज वरिंदर सागर, नरेश रैना, धर्मपाल पुरी, के.पी सक्सेना, अशोक शर्मा, जगदीश लाल शर्मा, कुलदीप कटोच आदि उपस्थित थे।