ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से एक बैठक का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष डा.एम.एल.अत्री की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर आजीवन अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता व चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चैधरी ने शिरकत की।
बैठक के दौरान दिसम्बर माह में क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले ओपन पंजाब 20-ट्वंैटी क्रिसमिस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा मौके पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि कोविड-19 महामारी व इसके सर्दियों में संक्रमण को देखते हुए इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष डा.एम.एल.अत्री ने कहा कि ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया जाने वाले क्रिसमिस क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब ही नहीं बल्कि देश स्तर पर भी प्रसिद्ध है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की क्रिकेट टीमें भाग लेने पहुंचती है तथा इसमें कई बार दर्शकों की संख्या 5 हजार से पार तक पहुंच जाती है। यही कारण है कि इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नही करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने संयुक्त रूप में कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन न करने का फैसला करना बेहद मुश्किल था, परन्तु शहर निवासियों और खिलाडियों की सेहत का ध्यान रखते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट न करने का फैसला किया गया है। इस मौके पर आजीवन अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डा.एम.एल.अत्री, महासचिव समीर शारदा, गगन ठाकुर, तरसेम धीमान, मनोज अरोड़ा आदि उपस्थित थे।