जिला कांग्रेस महिला विंग की ओर से जिलाध्यक्ष रंजना महाजन की अध्यक्षता में कृषि कानून को रद करने के लिए किसानों के हक में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान रंजना महाजन एवं महिलाओं ने ट्रैक्टर पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को वापिस लेने की मांग की। महिलाओं ने हाथों में किसान बचाओ पंजाब बचाओ की तख्तियां लेकर लोगों को किसानों के हक में खड़े होने के लिए अपील की।
इस दौरान रंजना महाजन ने कहा कि केंद्र की मोदी की सरकार किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून को थोप रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र कि मोदी सरकार ने इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो महिला शक्ति जगह-जगह जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष धरने देगी। इस मौके पर पंजाब प्रदेश महासचिव राज डोगरा, सिटी प्रधान रीटा शर्मा, जिला सचिव कमलेश सोढ़ी, जिला सचिव बबली, आशा भगत, सोनिया, जस्सी आदि मौजूद थे।