महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को पूर्व सीएम ने दावा किया कि उन्हें फिर से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने सरकार के खिलाफ ट्वीट के जरिए नाराजगी जताई है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तुलना में दूसरे नेताओं के साथ भेदभाव किए जाने के आरोप भी लगाए हैं.
मुफ्ती ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें आदिवासी समुदाय के परिवारों से मिलने के लिए गुपकार स्थित निवास से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. इन परिवारों को जंगल की जमीनों से जबरदस्ती हटा दिया गया था.उनका कहना है कि ये परिवार यहां सैकड़ों सालों से रह रहे हैं. हाल ही में उन्होंने समुदाय से मुलाकात के लिए पहलगाम का दौरा किया था.
इन परिवारों को जंगल की जमीनों से जबरदस्ती हटा दिया गया था. खास बात है कि मुफ्ती आदिवासी परिवारों के निष्कासन को लेकर काफी मुखर रही हैं. उनका कहना है कि ये परिवार यहां सैकड़ों सालों से रह रहे हैं. हाल ही में उन्होंने समुदाय से मुलाकात के लिए पहलगाम का दौरा किया था.