एसएमडीआरएसडी कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में सदा अग्रणी रहते हुए इस बार फिर नए आयाम स्थापित किए हैं। कॉलेज की पीजीडीसीए कक्षा में विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में डिस्टिंक्शन प्राप्त की है। कॉलेज की छात्रा पूनम देवी ने 800 में से 686 अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर शुभम तूर ने 665 अंक और तृतीय स्थान पर रहकर कीर्ति ने 655 अंक प्राप्त किए। इस कक्षा के 18 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किए। इन मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल जे.सी कटोच ने छात्रों को सम्मानित किया। कालेज के आजीवन प्रधान डॉक्टर राजेश्वर चौधरी हर तरीके से बच्चों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना की और कहा कि मेहनती व समर्पित स्टाफ के कारण ही कॉलेज आज नई बुलंदियों को छू रहा है। इस अवसर पर डॉ.शीतल, प्रो.हरप्रीत सिंह, प्रो.कमल, प्रो.राजेंद्र, प्रोफेसर तरूणदीप कौर आदि उपस्थित थे।