पठानकोट पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने किसानों के भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया।एसोसिएशन अध्यक्ष हर्ष महाजन की अध्यक्षता में सभी कारोबारियों ने किसानों के पक्ष में एकसुर होकर आवाज़ बुलंद की। उन्होंने कहा कि वैट के कारण पंजाब में किसानों को निकटवर्ती राज्यों से महंगा तेल खरीदना पड़ता है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन कई सालों से तेल की अधिक कीमतों के लिए संघर्ष करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंजाब के एक बड़े पेट्रोलियम कारोबारी ने तो इस समस्या से परेशान होकर अपनी जान तक दे दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों की मांगों पर निर्णय लेने में जानबूझकर देरी कर रही है।किसान पिछले तीन महीने से केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और अब दिल्ली में भी धरना दूसरे सप्ताह में जारी है।बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा,महिलाये तथा बच्चे विरोध में भाग ले रहे हैं।यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने अन्नदाता की आवाज़ सुनने से इनकार कर दिया।
एसोसिएशन ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और उनके संघर्ष में भी उनके साथ हैं। इस दौरान परमजीत सिंह नरूला, यशपाल शर्मा,सुधाकर अहलूवालिया, सुभाष शर्मा, समीर महाजन,मलविंदर सिंगारी सहित अन्य एसोसिएशन सदस्य उपस्थित रहे।