अपने पैसों की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार धरने पर बैठे हिंदू कॉपरेटिव बैंक के खाताधारको की परेशानी का कोई समाधान ना निकलने वाले उनमें काफी रोष व्याप्त है। आज उनका धरना छठे महीने के 17वें दिन प्रवेश किया।
इस दौरान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने बताया कि आज पूरे देश में किसानों के समर्थन में भारत बंद का ऐलान किया गया। जिसमें सभी अपना समर्थन भी दे रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ बैंक के खाताधारकों की ओर से अपना सत्याग्रह जारी रखा गया है। उन्होंने कहा कि एनपीए अकाउंटस ने बैंक को इन हालातों तक पहुंचाया और इसमें बैंक मैनेजमेंट का भी उतना ही कसूर है। जिन्होंने मौका रहते कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आम खाता धारक जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई यहां जमा करवाई हुई थी, वह आज सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं और दूसरी तरफ बैंक को इस हालात तक पहुंचाने वाले अपने घरों में आराम से बैठे हुए हैं।
उन्होंने रोष पर शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें उनके पैसे नहीं मिलते, तब तक वह अपना सत्याग्रह जारी रखेंगे। इस दौरान बी.आर गर्ग, नरेश राणा, राजेश राजू, धर्मपाल पुरी, कुलदीप कटोच, अशोक शर्मा, रोहित ओहरी, वरिंदर सागर आदि उपस्थित थे।