भारत बंद को राजनीतिक दलों के समर्थन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राजनीतिक दल किसान के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. प्रसाद ने दावा किया तीनों कानून के रहने के बाद भी मंडी और एमएसपी हमेशा जारी रहेगी. केंद्रीय मंत्री ने किसानों द्वारा तीनों कानून को रद्द करने की मांग को गलत बताते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसान खुशहाल हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, किसानों के विकास और किसानों के लिए समर्पित सरकार है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मंडी खत्म नहीं होगी और ना ही MSP खत्म होगी. किसानों की ज़मीन पर किसी का कब्ज़ा नहीं होगा. ये आश्वासन सरकार ने किसानों को दिया है.