नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद (Bharat Bandh) के बाद 13 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करने के लिए पहुंचा. गृह मंत्री और किसान नेताओं के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के गेस्ट हाउस में बातचीत जारी है. इस बैठक में कृषि सचिव और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए हैं.
अमित शाह से बातचीत ‘शुभ संकेत’
भारत बंद के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अमित शाह के साथ बैठक को शुभ संकेत माना है. उन्होंने कहा कि तमाम किसानों के साथ हम अमित शाह से मुलाकात करेंगे. और कृषि कानून को लेकर चल रहे मसले को सुलझने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे.
कल की वार्ता से पहले सबसे बड़ी बैठक
कल किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसान नेताओं की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. किसानों के आंदोलन के बीच इसे सबसे बड़ी बैठक भी कहा जा रहा है. क्या इस बैठक से बात बनेगी. क्या कृषि कानूनों पर गृह मंत्री किसानों को समझाने में कामयाब होंगे. इन सभी सवालों के जवाब इस बैठक के बाद मिल सकते हैं. अब तक सरकार और किसानों के बीच जो पांच राउंड की वार्ता हुई हैं, वो सभी बेनतीजा रही है. एक ओर जहां सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है तो वहीं किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान कृषि कानून में संशोधन के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं.