दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सोमवार को एक बड़े नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शकरपुर में पांच लोग एक एनकाउंटर में पकड़ गए. उन्होंने बताया कि पांच में से तीन कश्मीर और 2 पंजाब के हैं. कुशवाहा ने बताया कि इनके पास से हथियार और अन्य खतरनाक सामान बरामद हुए.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस ग्रुप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा ड्रग्स के कारोबार के लिए सपोर्ट मिला हुआ था. पुलिस ने बताया कि ये पांचों किस आतंकी संगठन से जुड़े हैं, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर के तीन संदिग्धों की पहचान शबीर अहमद, मोहम्मद अयूब पठान, और रियाज के तौर पर हुई है. वहीं पंजाब के गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ा है.