पठानकोट व्यापार मंडल की ओर से भी किसानों का समर्थन करते हुए भारत बंद में अपनी दुकानें बंद करने का ऐलान किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष एसएस बावा, चेयरमैन अनिल महाजन एवं महासचिव मनिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून के कारण किसानों का भविष्य खतरे में आ सकता है तथा जिस कानून से किसानों को ऐतराज है उस कानून को जबरदस्ती सरकार क्यों उन पर थोपना चाह रही हैं, ऐसा करना सरासर गलत होगा। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा दिए जा रहे लगातार धरने के कारण सभी का नुकसान हो रहा है और सरकार द्वारा भी इस पर जल्द हल ना निकाले जाने से यह देश के हित में नहीं जा रहा है। उनके मंडल के साथ जुडे व्यापारी भी किसानों का समर्थन करते हैं और इसी के चलते भारत बंद के आह्वान में उनका समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए विवादित ब्यान को गलत ठहरा है तथा कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए योगराज सिंह द्वारा ऐसे शब्द इस्तेमाल करना सरासर गलत है। इससे हिंदू सिख भाईचारे की भावना को आघात पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को किसानों का मिलकर समर्थन करना चाहिए क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है और इस आंदोलन में किसी भी तरह की गलत शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस तरफ सरकार को भी ध्यान देने की जरूरत है।