कांग्रेस पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं समाज सेविका श्रीमति रंजना महाजन की ओर से वार्ड नंबर-49 के विभिन्न बूथों पर पुराने वोटर कार्ड को ठीक करवाने एवं नए वोटर कार्ड बनाने हेतु लगाए गए कैंपों का दौरा किया। इस दौरान जानकारी देते हुए रंजना महाजन ने बताया कि पुराना वार्ड नं-4 जो अब बदल कर वार्ड नं-49 हो चुका है, के अधीन पडते क्षेत्र नजदीक बस स्टैंड और कबाड़ धर्मशाला का दौरा किया। जहां वार्ड के विभिन्न बूथों पर पठानकोट के विधायक अमित विज के दिशानिर्देशों के तहत वार्ड वासियों की सुविधा हेतु लगाए गए कैम्प में नए वोटर कार्ड बनवाने एवं पुरानों कार्डों को ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि बूथों पर आकर उन्होंने यह सुनिशित किया कि वार्ड वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना तो नही करना पड़ रहा है। रंजना महाजन ने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज की भलाई के लिए कार्य करना है तथा इसी उद्देश्य से उनका परिवार पिछले कई वर्षों से राजनीति के साथ-साथ समाज की सेवा हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाने हेतु वह हमेशा तत्पर रहेंगी। उन्होंने बी.एल.ओ निशान सिंह, दर्शन सिंह, मनप्रीत सिंह एवं राजविन्द्र के कार्यों की सराहना की और साथ ही वार्डवासियों को इस वोटर कैम्प के प्रति जागरूक किया।