विधायक अमित विज के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान व्यापारिक संगठनों ने भारत बंद के समर्थन का लिया फैसला
पठानकोट के व्यापारिक संगठनों की ओर से किसानों के समर्थन में भारत बंद के आह्वान पर कल 8 दिसंबर को अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया। इसके लिए विधायक अमित विज के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक में व्यापार मंडल पठानकोट, पठानकोट व्यापार मंडल, जिला व्यापार व्यापार मंडल ममून,व्यापार मंडल सरना, स्वर्णकार सर्राफा संघ, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, करियाना एसोसिएशन, पेंट हार्डवेयर एंड सेनेटरी एसोसिएशन के अलावा व्यापारिक ट्रेडों के साथ जुड़ी 25 से अधिक संस्थाओं की ओर से एक मंच पर एकत्रित होकर किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया। इस दौरान विधायक अमित विज ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और आज वह कृषि कानून के खिलाफ लगातार धरने पर बैठे हुए हैं इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने किसान भाइयों का समर्थन करें इसलिए सभी को भारत बंद में अपनी दुकानें बंद रखकर किसानों का समर्थन करना चाहिए।