नए कृषि कानूनों पर दिल्ली में विरोधरत किसानों ने 8 दिसम्बर यानि कल ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है|ऐसे में केंद्र सरकार की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है और वह एकदम अलर्ट मोड में आ गई है|केंद्र सरकार खुद तो अलर्ट है ही साथ ही उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ‘भारत बंद’ के दौरान सतर्कता और सुरक्षा और ढिलाई न बरतने को कहा है|
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और कल भारत बंद का एलान किया है. इस बंद का कांग्रेस समेत करीब 20 विपक्षी दलों ने समर्थन किया है.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि ‘भारत बंद’(Bharat Band) के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की हर हाल में शांति कायम रहे|इसके साथ ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भी ये कहा गया है कि ‘भारत बंद’ के दौरान धैर्य के साथ एहतियाती कदम उठाए जाएं और देश में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हो इसका खासा ख्याल रखा जाए|केंद्र सरकार का कहना है कि, कोरोनाकाल चल रहा है|ध्यान रखा जाये कि इसके दिशा-निर्देश भंग न होने पाएं|राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।