जिला व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से वर्ष 2020 की अंतिम जनरल हाउस बैठक का आयोजन प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता की देखरेख में किया गया, जिसमें समूह नव नियुक्त सदस्यां ने भाग लिया। समीर शारदा ने मंच संचालन करते हुए आए हुए सदस्यां का धन्यवाद किया तथा कहा कि जिला व्यापार मंडल पठानकोट अपने निस्वार्थ कार्यां और व्यापार और व्यापारी हित में किये गये कार्यां के चलते मात्र थोड़े ही समय में जिला पठानकोट में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा। चेयरमैन विवेक माडिया, महासचिव नरेन्द्र वालिया, वरिष्ठ प्रवक्ता केवल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू, पीआरओ जतिन्द्र जीतु, कैशियर संजीव हांडा, पंकज भंडारी व उपाध्यक्ष रोहित बहल ने संयुक्त रूप में जिला व्यापार मंडल द्वारा मई 2019 में जिला व्यापार मंडल पठानकोट के गठित होने के बाद अब तक किये गये कार्यां की संक्षिप्त जानकारी दी। ‘‘हम अकेले ही चलें थे जानिब एक मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया’’ के बेहतरीन शेयर से की, जिसका सभी सदस्यां ने स्वागत किया।
मौके पर डाक्टर मोहन लाल अत्री को कैबिनेट में शामिल करते हुए उनके साथ डा. नीतिन, डा. जतिन्द्र सलहोत्रा व डा.विशाल अरोड़ा को स्वास्थ्य क्षेत्र की कमेटी में शामिल किया गया, ताकि जिला व्यापार मंडल के साथ जुड़े हुए व्यापारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो इन डा.की सहायता से उनका प्रमुखता से उपचार हो सकें। मौके पर दीप मेहरा को मंडल का सचिव नियुक्त किया गया तथा बीते दिनां जीएसटी सैल के प्रभारी बने गगन ठाकुर का भी स्वागत फुलां से किया गया। इस मौके पर उनके साथ विजय महाजन, पंकज भंडारी, गुरप्रीत सिंह लाली, संजीव हांडा, विजय, दीप मेहरा, मनोज अरोड़ा, राज कुमार काका, जतिन्द्र जीतू, अमित महाजन, अतुल महाजन, अश्विनी कुमार, विकास महाजन, नरेन्द्र महाजन, रिक्की, रोहित बहल, बिट्टू, राकेश, संजीव अग्रेवाल, आनंद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अनुज शर्मा, विनोद कुमार, शिव सैनी, अजय बागी, आशीष महाजन, वरूण महाजन, मनोज अरोड़ा, तरसेम धीमान, अजय गुप्ता, सुधाकर अहलुवालिया, अश्विनी बिल्ला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी थे।