ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से आदर्श शिशु वाटिका स्कूल शिवाजी नगर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मनजीत सिंह की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हर किसी को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए क्योंकि एक वाहन चालक की गलती का खामियाजा अन्य वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ता है। जिसमें कई बार कीमती जाने भी जाती हैं। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष की आयु से पहले किसी भी विद्यार्थी को वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा लाइसेंस मिलने के बाद दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट जरूर पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर प्रिंसिपल माधवी शर्मा, ममता, हरिन्द्र, आशिमा, परवीन आदि उपस्थित थे।