स्टेट पैंशनर से ज्वाइंट फ्रंट जिला पठानकोट कार्यकारिणी की बैठक सीनियर कन्वीनर नरेश कुमार की अध्यक्षता में खानपुर चौंक कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिसमें कन्वीनर रामदास बिक्रमजीत, मास्टर सत्य प्रकाश, चौधरी लालचंद, डॉक्टर लेखराज व कमेटी सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में दिनांक 17 दिसम्बर को ऐतिहासिक पैंशनर दिवस मनाने पर चर्चा की गई, वहीं पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 और किसान आंदोलन की आड़ में पैंशनरों और मजदूरों की मांगों को दबाए रखने की भी निंदा की गई।
इस दौरान पिछले 3 वर्ष से अपनी मांगों से आहत पैंशनरों ने सरकार के विरुद्ध रोष जताते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर नरेश कुमार, डा.लेखराज और चमन लाल गुप्ता ने बताया कि इस बार भी पैंशनर दिवस पूरे उत्साह के साथ और कोविड-19 के दिशानिर्देश की पालना करते हुए मनाया जाएगा। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि किसानों की मांगों को बिना देरी से हल किया जाए ताकि उन्हें और परेशान ना होना पड़े। इसके साथ ही पंजाब सरकार से मांग की गई कि वह पैंशनरों की मांगों को जल्द लागू करें ताकि पैंशनरों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर चमन लाल गुप्ता, सुखविंदर शर्मा, दिलबाग राय, बख्शी राम, शमशेर सलारिया, युद्धवीर सैनी, वजीर चंद्र, सत्यव्रत, कुलदीप सिंह, बलदेव राजू, रतन चंद, नरेश सैनी आदि उपस्थित थे