सुंदरनगर में बन रहे कम्युनिटी हॉल के लेंटर डालने का कार्य हुआ शुरू
वार्ड नंबर- 31 सुंदरनगर में अनुसूचित जाति एवं गरीब लोगों के लिए बनाए जा रहे मिनी पैलेस (कम्युनिटी हॉल) की पहली मंजिल का लेंटर डालने का कार्य आज पूर्व पार्षद एवं समाज सेवक विक्रम महाजन की देखरेख में शुरू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने कहा कि यह कार्य उनके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अनुसूचित जाति एवं गरीब लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड के गरीब एवं अनुसूचित जाति के लोगों को अपने परिवार में किसी भी शादी समारोह के लिए पैलेस अथवा हॉल के खर्चे की हमेशा चिंता सताती रहती थी लेकिन अब इस मिनी पैलेस (कम्युनिटी हॉल) का निर्माण होने से वह लोग यहां पर निशुल्क अपने परिवार के सदस्यों के शादी समारोह खुशी से बिना चिंता के कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे इस मिनी पैलेस के निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रुपए का फंड जारी हुआ है और इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद पैलेस में जरूरत की वस्तुओं का प्रबंध उनके द्वारा स्वयं खर्च करके पूरा करवाया जाएगा। विक्रम महाजन ने कहा कि वह अपने वार्ड के लोगों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे और उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाते रहेंगे। इस दौरान वार्ड के मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।