प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को देश में महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए राजनीतिक संगठनों और शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक की । इस बैठक के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आ सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। मोदी ने साफ कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी।