शिवसेना हिंद टीम पठानकोट की ओर से एक बैठक का आयोजन रवि शर्मा राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन व राष्ट्रीय प्रवक्ता एंटी खालिस्तान फ्रंट की अध्यक्षता में किया गया। जिन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब में जिस प्रकार से हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उनकी सहनशीलता को उनकी कमजोरी समझते हुए उस पर प्रहार किया जा रहा है, उस पर विचार विमर्श करते हुए आज सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पठानकोट में एक धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म संसद में पूरे पंजाब से जहां शिवसेना हिंद के पदाधिकारी आएंगे, वही साधु-संत समाजसेवी प्रवक्ता आएंगे जोकि हिंदू समाज को एकजुट करने के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए प्रवचन देंगे। इस प्रयास में सनातन को प्यार करने वाले सनातन प्रेमियों को बुलाया जा रहा है। यह निर्णय पार्टी सुप्रीमो निशांत शर्मा जी के साथ विचार विमर्श करके लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह धर्म संसद पठानकोट में दिनांक 20 दिसम्बर दिन रविवार सुबह 11 बजे रामलीला ग्राउंड करवाई जाएगी। रवि शर्मा ने कहा कि सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान डालें। इस दौरान संजय मल्होत्रा, सुरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र, नरेंद्र एवं रजत ने संयुक्त रूप में कहा कि आम लोगों को भी चाहिए कि अपने धर्म से प्रेम करते हुए धर्म पर होने वाले प्रहार को सहन ना करें बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए एकजुट हो।