राज्य सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाशोत्व को समर्पित समागमों की कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की अध्यक्षता व सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड किशन कुमार की देखरेख में ब्लाक स्तरीय ऑनलाइन पी.पी.टी मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए। जिक्रयोग है कि जिलास्तरीय मुकाबलों में जिला शिक्षा अधिकारी वरिन्द्र पराशर की देखरेख में करवाएं जा रहे है, जिसमें शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा भूमिका व बारहवीं कक्षा की छात्रा रेणू मेहरा ने ब्लाक पठानकोट-3 में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी वरिन्द्र पराशर ने छात्राओं के माता-पिता, स्कूल प्रिंसीपल व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। प्रिंसीपल श्रीमति मीनम शिखा ने बताया कि छात्राओं की इस सफलता हेतु गाइड अध्यापक ब्रिजराज भी बधाई के पात्र है। इस मौके पर प्रिंसीपल व स्कूल स्टाफ की ओर से भूमिका व रेणू मेहरा को सटीर्फिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूनम, नीरू बाला, रेणू बाला, ब्रिज राज, सुमित आदि उपस्थित थे।