शहर के पंजाब यूनिवर्सिटी के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया कार्यकर्ताओं की ओर से देश के किसानों के हक में आवाज उठाने को लेकर अनोखे तरीके से आवाज उठाई जा रही है। आज शहर के कांग्रेस भवन से एनएसयूआई की ओर से किसानों की मांग को मानने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने खून से चिट्ठी लिख कर भेजी जाएगी।
NSUI की ओर से कहा गया है कि देश के किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार ने जबरदस्ती कृषि बिलों को पास करके उनके हकों को छीनने की कोशिश की है। अब किसान अपने हकों को लेकर देश की राजधानी के बाहरी हिस्सों में लाखों की संख्या में ठंडी रातों में रोष प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि देश के अन्नदाता की मांगों को पूरी तरह से माना जाना चाहिए।