पठानकोट शिमला पहाड़ी की देखभाल का बीड़ा उठा रही राष्ट्रीय चेतना परिषद की ओर से अध्यक्ष भारत महाजन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधायक अमित विज एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष विज व पूर्व पार्षद पन्ना लाल भाटिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान पार्क की देखभाल के कार्यों हेतु नगर निगम द्वारा जारी करीब 70 हजार रुपए का एक चैक विधायक अमित विज की ओर से राष्ट्रीय चेतना परिषद के सदस्यों को भेंट किया गया तथा परिषद द्वारा पार्क की देखभाल व सौंदर्यकरण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विधायक विज ने कहा कि शहर की सुंदरता हेतु शहर में अन्य कई नए पार्कों का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन शिमला पहाड़ी पार्क की अपनी एक अलग पहचान है। जिसकी सुंदरता को बरकरार रखना जरूरी है और इसके लिए वह हमेशा परिषद का सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष भारत महाजन ने कहा कि पिछले समय में इस पार्क की तरफ ध्यान ना दिए जाने के चलते यह अपना अस्तित्व खो रही थी और यहां पर लोगों के सैर करने एवं बच्चों के खेलने की बजाए यहां जुआ खेलने वालों का अड्डा बन चुका था लेकिन अब प्रशासन के सहयोग से परिषद द्वारा इसकी देखभाल करके इसे फिर से लोगों के सैर करने एवं बच्चों के खेलने लायक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क की देखभाल के लिए दिए गए सहयोग हेतु विधायक का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि परिषद हमेशा ही पार्क की देखभाल हेतु हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर पर महासचिव सुनील गोगी, कैशियर रमन हांडा, पीआरओ राजीव सेठ, प्रोजैक्ट चेयरमैन अश्वनी गप्पा, राजेश पुरी, अजय कोहील, रामपाल भंडारी, बिट्टू भंडारी आदि उपस्थित थे।