विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय में 13 विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि कुछ दिनों पहले लगाए गए कैंप में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए थे। जिनकी कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद आज उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर उन्हें वितरित किए गए हैं तथा साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए भी जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि हर वाहन चालक के पास लाइसेंस होना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि सोसायटी आगे भी ऐसे कैंप आयोजित करती रहेगी और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करती रहेगी। इस दौरान अनुराग वाही, मुकेश नीरज, विष्णु आदि उपस्थित थे।