काले कानून वापस लो,मोदी को सद्बुद्धि दो
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष अभयम शर्मा द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष अक्षय शर्मा के मार्गदर्शन में आज कांग्रेस भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन का मुख्य उददेश्य प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सदबुद्धि देने हेतु भगवान से प्रार्थना करना था। इस संदर्भ में आहुतियां देने हेतु नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के 100 से अधिक कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। सभी ने हवन में आहुतियां डालकर स्वाहा स्वाहा का उच्चारण किया ताकि देश के अन्नदाता को जो दुर्दशा इस वक्त केंद्र सरकार कर रही है उससे निजात पाई जा सके। जिला प्रधान श्री अभयमशर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि किसानों और खेतों का एक अटूट रिश्ता है। किसान तो देश के अन्नदाता है। उनको इस प्रकार नेशनल हाईवे पर ठिठुरते सर्दी में उत्पीडित नहीं किया जा सकता। अगर सारे देश के किसान इतना बड़ा आंदोलन कर रहे हैं, कूचे कूचे में घूम रहे हैं और ठंडे पानी की बौछार अपनी छाती पर सह रहे हैं तो फिर उनको मंदबुद्धि क्यों समझा जा रहा है। सड़कों पर किसान शोभा नहीं देते। मोदी सरकार को तुरंत तीनों काले कानून वापस लेने चाहिएं। लाखों की गिनती में किसानों को तंग करके सिर्फ दो परिवारों को अडानी और अंबानी को क्यों खुश किया जा रहा है।जनता की आवाज जनार्दन की आवाज होती है। अगर मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था तो यह कैसे अच्छे दिन है कि किसान हाथ में हल ना पकड़कर, घरों से बेघर होकर सड़कों पर चीख चीख कर रो रहे हैं। हर किसान को अपने भले बुरे का ज्ञान होता है इसलिए सरकार को कदापि ऐसा नहीं करना चाहिए। जिससे ना केवल किसानों की दुर्गति हो बल्कि पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठे। जिला अध्यक्ष अभयम शर्मा के साथ मोदी जी को सदबुद्धि हेतू आहुतियां डालने वाले कुणाल धीमान, अरुण शर्मा, ठाकुर रोबिन सिंह, सोनिश, वंश अबरोल एवं शिवम जैसे स्टूडेंट लीडर मौजूद रहे ।