जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा था कि चुनाव “कश्मीर समस्या” का हल नहीं है और भारत सरकार को इस क्षेत्र और पाकिस्तान के लोगों के साथ बातचीत करने की जरूरत है. वहीं महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत भड़क गए हैं. संजय राउत का कहना है कि ये साफ है कि पाकिस्तान से अब कोई बातचीत नही होगी,पिछले 70 सालों से बातचीत ही चल रही थी.
संजय राउत ने कहा कि, महबूबा मुफ़्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग इस तरह का बयान देते हैं तो मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के मामले में पाकिस्तान से कोई बातचीत नही होगी और अब पाकिस्तान के साथ सीधा टक्कर होगी-युद्ध होगा. राउत ने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात छोड़ देनी चाहिए