कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार के मंत्रियों ने बुधवार को बैठक की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत की. बताया जा रहा है कि बैठक में तीनों मंत्रियों ने मंगलवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत पर मंथन किया. बता दें कि मंगलवार को किसानों के साथ हुई बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल शामिल हुए थे.
इस बीच दिल्ली और नोएडा बॉर्डर पर किसानों ने एक तरफ से रास्ता खोल दिया है. अब दिल्ली से मयूर विहार के रास्ते नोएडा आ सकेंगे. बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क पर यातायात सामान्य है, मयूर विहार से सड़क पर कोई यातायात जाम नहीं है. हालांकि अक्षरधाम से मयूर विहार की ओर जाने वाली सड़क अभी भी बंद है.