हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के एनपीए अकाउंटस के कारण आरबीआई द्वारा लगाई गई पैसों की पाबंदी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे खाताधारकों द्वारा संघर्ष कमेटी बनाकर पिछले 6 महीने से धरना दिया जा रहा है और यह धरना आज छठे महीने के 12वें दिन प्रवेश किया। इस धरने का नेतृत्व कर रहे रजत बाली ने कहा कि इतने लंबे समय से खाताधारक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन ना ही प्रशासन और ना ही राजनीतिज्ञ उनकी कोई सुध ले रहे है। जिससे खाताधारकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि खाताधारकों की ओर से फैसला लिया गया है कि 4 दिसंबर को हलका सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू के घर के बाहर पंगोली चौंक में धरना दिया जाएगा ताकि उनकी आवाज सभी राजनीतिज्ञों तक पहुंचे और उनकी समस्या का समाधान करवाने के लिए वह आगे आएं। उन्होंने कहा कि जब तक खाताधारकों को उनके पैसे वापस नहीं मिलते, तब तक उनका धरना निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर रंजीत राणा, नरेश राणा, बीआर गर्ग, अशोक शर्मा, राजेश राजू, धर्मपाल पुरी, विजेंद्र सिंह, जगदीश लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।