पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला के नेतृत्व में करवाए जा रहे आनलाइन शैक्षणिक मुकाबलों में ब्लाक स्तरीय पीपीटी मेकिंग मुकाबले सफलता पूर्वक संपन्न हो गए है। विभाग की तरफ से ब्लाक स्तर के नतीजों की घोषणा कर दी गई हैं। सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार की देख -रेख में चल रही पीपीटी मेकिंग प्रतियोगिता में ज़िले भर के सरकारी स्कूलों के सेकेंडरी, मिडल और प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रगटावा किया। इस के साथ ही विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों ने भी तीनों ही वर्गों में हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अफसर (सै.शिक्षा) वरिंदर पराशर और जिला शिक्षा अफसर (ऐली.) बलदेव राज ने राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद की तरफ से करवाई गई ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं और उनके अध्यापकों को मुबारकबाद दी और बताया कि ब्लाक स्तर के विजेता विद्यार्थी इस के बाद ज़िला स्तर पर पीपीटी मेकिंग मुकाबलों में भाग लेंगे। नतीजों के बारे जानकारी देते ज़िला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिंदर पराशर और ज़िला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि प्राइमरी वर्ग के पीपीटी मेकिंग मुकाबलों में सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल घोह की पांचवी की छात्रा प्रिया ने ब्लाक धार -2 में से पहले स्थान, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल मलकपुर की पांचवी की छात्रा सोनीया देवी ने ब्लाक पठानकोट -2 में से पहला स्थान, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल तलवाड़ा जट्टां के चौथी के विद्यार्थी पवन कुमार ने ब्लाक पठानकोट -3 में से पहला स्थान, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल मनवाल क्लस्टर सियोंटी की तीसरी की छात्रा कृतिका ने ब्लाक पठानकोट -3 में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मिडल वर्ग के पीपीटी मेकिंग मुकाबलों में सरकारी मिडल स्कूल मुट्ठी के आठवीं के विद्यार्थी दलजीत रसोतरा ने ब्लाक बम्याल में से पहला स्थान, सरकारी मिडल स्कूल फरवाल की आठवीं की छात्रा रोहनी राजपूत ने ब्लाक बम्याल में से दूसरा स्थान, सरकारी मिडल स्कूल बधन की आठवीं की छात्रा बबीता ने ब्लाक धार -1 में से पहला स्थान, सरकारी हाई स्कूल थरियाल की छठी की छात्रा हरप्रीत कौर ने ब्लाक धार -2 में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परमानंद की छात्रा रूबी ने ब्लाक पठानकोट -1 में से पहला स्थान, सरकारी मिडल स्कूल जसवाली के आठवीं के विद्यार्थी मनूं ने ब्लाक पठानकोट -2 में से पहला स्थान, सरकारी कन्या हाई स्कूल नरोट मेहरा की आठवीं की छात्रा निताशा देवी ने ब्लाक पठानकोट -2 में से दूसरा स्थान, शहीद मक्खण सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट की सातवीं की छात्रा भूमिका ने ब्लाक पठानकोट -3 में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घ्याला के छठी के विद्यार्थी अर्जुन ने ब्लाक पठानकोट -3 में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह सेकंडरी वर्ग के पीपीटी मेकिंग मुकाबलों में से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथलौर के दसवीं के विद्यार्थी विशेश कुमार ने ब्लाक बम्याल में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बम्याल के ग्यारहवीं के विद्यार्थी रोहित ने ब्लाक बम्याल में से दूसरा स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुनेरा की बारहवीं की छात्रा विशैली शर्मा ने ब्लाक धार -1 में से पहला स्थान, सरकारी हाई स्कूल सारटी के दसवीं के विद्यार्थी सिमरन ने ब्लाक धार -1 में से दूसरा स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर लड़के की नौवीं के विद्यार्थी दानिश कुमार ने ब्लाक धार -2 में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल फ़िरोज़पुर कलां की दसवीं की छात्रा वंशिका ने ब्लाक धार -2 में से दूसरा स्थान, सरकारी हाई स्कूल हैबत पिंडी की दसवीं की छात्रा साक्षी ने ब्लाक नरोट जैमल सिंह में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीड़ी खुर्द की ग्यारहवीं की छात्रा तानिया ने ब्लाक नरोट जैमल सिंह में से दूसरा स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाजोचक्क के ग्यारहवीं के विद्यार्थी अमनदीप सिंह ने ब्लाक पठानकोट -1 में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा की दसवीं की छात्रा पायल सैनी ने ब्लाक पठानकोट -1 में से दूसरा स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट मैहरा की बारहवीं की छात्रा दीपिका ने ब्लाक पठानकोट -2 में से पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ की बारहवीं की छात्रा हेमलता ने ब्लाक पठानकोट -2 में से दूसरा स्थान, शहीद मक्खण सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट की बारहवीं की छात्रा रेनू मैहरा ने ब्लाक पठानकोट -3 में से पहला स्थान और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल केएफसी की बारहवीं की छात्रा अंजली गुप्ता ने ब्लाक पठानकोट -3 में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की वाणी और फलसफे संबंधी पीपीटी द्वारा गुरू साहब प्रति अपनी श्रद्धा का प्रगटावा किया।
इस मौके उप ज़िला शिक्षा अफसर सेकंडरी शिक्षा राजेश्वर सलारीया, उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा रमेश लाल ठाकुर, शैक्षणिक मुकाबले नोडल अफसर (ऐली.) स. कुलदीप सिंह और नोडल अफसर (सै.) डा. पवन सैहरिया , जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब वनीत महाजन, सहायक जिला कोआरडीनेटर स्मार्ट स्कूल संजीव मनी, डीएसएम बलविंदर सैनी, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।