भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटे ब्लाक नरोट जैमल सिंह के गांव फरवाल में आज गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी व नौजवान सभा फरवाल की ओर से संयुक्त रूप में सरपंच दलजीत सिंह की अध्यक्षता में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित तीसरा कबड्डी कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर ब्लाक समिति नरोट जैमल सिंह के चेयरमैन राजकुमार सिहोड़ा ने शिरकत की। जिनका प्रबंधक कमेटी व सभा सदस्यों की ओर से सिरोपा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथि राजकुमार सिहोड़ा ने खिलाडिय़ों से भेंट कर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कबड्डी टूर्नामेंट में पंजाब के विभिन्न जिलों की सर्वोत्तम क्लबों से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट में अपने जौहर दिखाकर उपस्थित श्रोताओं व सभा सदस्यों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं कबड्डी टूर्नामेंंट में फाइनल मैच शहीद भगत सिंह फोर्स क्लब शिकार मासियां व रॉयल क्लब मलेशिया के मध्य खेला गया। जिसमें रॉयल क्लब मलेशिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजयी हासिल की। इस अवसर पर अतिथि ब्लाक समिति चेयरमैन राजकुमार सिहोड़ा, सरपंच दलजीत सिंह व अन्य सदस्यों की ओर से विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्राफी एवं रनरअप रही शहीद भगत सिंह फोर्स क्लब को 17 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य टीमों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथि राजकुमार सिहोड़ा ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व नौजवान सभा की ओर से कबड्डी टूर्नामेंट करवाकर नौजवानों में खेलों के प्रति जो उत्साह भरा जा रहा है, वह काफी सराहनीय है तथा जिस तरह कबड्डी की टीमों ने अपना दमखम दिखाया है, उससे प्रेरणा लेकर नौजवानों को भी नशों से दूर रहकर खेलों की तरफ आगे बढऩा चाहिए ताकि वह अपने खेल के दम पर हलके, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर सरपंच दलजीत सिंह, पंच कुलवीर चंद, पंच सरवन सिंह, पंच जोगिन्द्र पाल, पंच मनजीत कौर, पंच अमरजीत कौर, जी.आर.एस मनदीप सिंह, डॉ.जग्गा, अब्बी, साहिल, दीपू बैंस, परमजीत सिंह, वीशू ठाकुर, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह पहाड़ीपुर आदि उपस्थित थे।