गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की ओर से सरना में समिति के चीफ ऑर्गेनाइजर पुरुषोत्तम भजूरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महंत सांवरिया दास, समिति चेयरमैन अमरनाथ मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम भजुरा ने बताया कि हर वर्ष की तरह समिति पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर की संगत के साथ 18 दिसंबर को अपने धार्मिक गुरु श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के तपोस्थान श्री गलता धाम समाधि स्थल रैवासा धाम जयपुर राजस्थान के लिए पठानकोट से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि श्री गुरु नाभा दास महाराज जी की 500 वर्ष पुरानी भंडारा परंपरा को आगे चलाते हुए वहां पर झंडा पूजन, हवन यज्ञ व सत्संग भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक जत्थे में पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर की समूह संगत शामिल होगी। इस अवसर पर सरदारी लाल, टेकचंद, हेमराज रूलदू राम, मास्टर सुदर्शन, मनोहर लाल, रमेश कुमार, उत्तम, जीत कुमार, गोविंद, परमजीत, बीना, कंसो, सृष्टा आदि उपस्थित थे।