कुछ दिनों पहले एमईएस कांट्रेक्टर राजीव पुरी एवं उनके भाई तरुण पूरी पर उनके घर में घुसकर तेजधार हथियारों के साथ हमला करके बुरी तरह गंभीर रूप से घायल करने वाले मुख्य हमलावरों में से एक गोलू व अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालांकि पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार न किए जाने से पीड़ित परिवार के लोगों में रोष पाया जा रहा है। राजीव पुरी के भाई तरुण पुरी ने कहा कि उन पर तथा उनके भाई पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था तथा वह लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले मौके से फरार हो गए जोकि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए उचित कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए जबकि इस समय ऐसा होता हुआ कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
इस संबंधी जब पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। जिनके द्वारा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक हमलावरों के घर वापस आने की ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है और ना ही अभी तक उनके कोई मोबाइल ऑन हुए हैं फिर भी पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए अपनी उचित कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।