देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस महामारी की लहर एकबार फिर से पनप उठी है|वहीं इन्हीं राज्यों में एक राज्य राजस्थान भी है जहां कोरोना का कहर दिख रहा है|इसीलिए राजस्थान सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है|प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक और गाइडलाइन जारी की है, राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 31 दिसम्बर तक लॉकडाउन होगा|इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
13 जिलों में नाईट कर्फ्यू….
13 जिलों में नागौर, पाली, टोंक, सीक, गंगानगर, कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाईट कर्फ्यू लगाया है|बतादें कि, इन सभी 13 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
25 फीसदी कर्मचारी हर रोज वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे………..
राजस्थान सरकार के नए आदेशों के तहत जिन कार्यालयों में 100 या उससे ज्यादा कर्मचारी है, वहां 25 फीसदी कर्मचारी हर रोज वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे|आदेशों के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी सप्ताह में दो दिन वर्क फ्रॉम होम काम करेगा|इस प्रक्रिया के तहत रोटेशन चलेगा और हर दो दिन बाद नये 25 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे| सभी विभागों में विभागाध्यक्ष ये तय करेगा कि उसके सेक्शन में कौन सा कर्मचारी किन दो दिन वर्क फ्रॉम होम करेगा