रोष में लोग बोले… जल्द टावर ना हटाया तो करेंगे कड़ा संघर्ष
पठानकोट के अधीन पड़ते इंदिरा कॉलोनी गली नंबर -2 में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बिल्डिंग में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में लोगों की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया तथा इस टावर को हटवाने की प्रशासन से मांग की गई।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों में स्वर्ण लता, निर्मला, विकास, चरणजीत सिंह, जगमोहन महाजन, अमरजीत सिंह, सुभाष, सुनील महाजन, रविंद्र महाजन, सुभाष महाजन, मनवर, हीरा लाल, अश्विनी कुमार आदि ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बिल्डिंग पर मोबाइल टावर लगवाया गया है जोकि अवैध तरीके से यहां लगवाया गया और यह लोगों के लिए खतरा बन रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली खतरनाक किरणों से लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं इसलिए यह टावर यहां से जल्द हटाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस टावर को हटवाने के लिए पहले भी कहा जा चुका है लेकिन अभी तक हटाया नहीं गया है इसलिए उन्हें आज मजबूर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मौके पर मोहल्ला वासियों ने मांग की कि इस गैरकानूनी ढंग से लगाए गए टावर को जल्द हटवाया जाए अन्यथा वह कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।