लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष अशोक बाम्बा की अध्यक्षता में काली माता मंदिर में हैंड सैनिटाइजर मशीन दी गई। इस दौरान विशेष तौर पर पंडित देशबंधु भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक बाम्बा, सचिव समीर गुप्ता एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों का एहतियात बरतना जरूरी है। इसके तहत पहले भी विभिन्न स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर मशीनें दी गई है तथा आज भी काली माता मंदिर में हैंड सैनिटाइजर मशीन दी गई है ताकि यहां दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालु इस मशीन से अपने हाथों को साफ करके मंदिर में प्रवेश कर सकें। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के उत्थान हेतु कार्य करना है तथा उनका यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, एडमिनिस्ट्रेटर राकेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।