विदेशों में रह रहे NRI की देश में हो रहे चुनावों में भागीदारी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग विदेशों में रह रहे भारतीयों को पोस्टल बैलट (Postal Ballot) की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है
एक अनुमान के मुताबिक विदेशों में एक करोड़ 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं। अनुमान के मुताबिक, इनमें 60% से अधिक मतदाता हैं। अगर सरकार चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो ये NRI मतदाता इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट के जरिए आने वाले चुनाव में वोट डाल सकेंगे। वहीं चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर सरकार को भी अध्यादेश के जरिए चुनाव कराने के नियमों में बदलाव करना होगा।।