कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज शाम को बातचीत हो सकती है. किसान नेता बूटा सिंह का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बात करने का भरोसा दिया है और शाम तक न्योता मिल सकता है. किसान पिछले 5 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं.
किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक्टिव हुई है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर को उनसे बात की है. दावा है कि अमित शाह ने बातचीत का भरोसा दिया है और लेटर देने की बात कही है. बूटा सिंह सोमवार दोपहर को टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ये बात कही. बूटा सिंह का कहना है कि आज शाम तक सरकार की ओर से बातचीत का आधिकारिक न्योता मिल सकता है.