श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आज चंडीगढ़ के गुरुद्वारों में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर मथा टेका और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज सुबह से धार्मिक कार्यक्रम चल रहे है। रागी जत्थों व कीर्तनी जत्थों ने गुरु जी के जीवन से संबंधित बातों को संगत को बताया।
आज शहर के सेक्टर – 8 के गुरुद्वारे पातशाही दसवीं में संगत के बीच पैकिंग करके प्लेटों को लंगर बांटा गया। गुरुद्वारा प्रधान रविंदर सिंह ने कहा कि आज संगत के बीच 8 हजार से ज्यादा पैक प्लेटों को बांट दिया गया है। इसके अलावा और भी प्लेटों में लंगर को पैक कर संगत के बीच बांटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के कोविड-19 नियमों को देखते हुए कई तरह के उपाय किए गए ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।