अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए चार्टर फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से फाइजर की कोरोना वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले फाइजर ने कहा था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी है.
वैक्सीन की सप्लाई के लिए यूनाइटेड एयरलाइंस को फ्लाइट्स में अतिरिक्त बर्फ रखने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है. फाइजर की वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री सेल्सियस पर रखना होता है. वैक्सीन की सप्लाई के लिए फाइजर ने सूटकेस के आकार के बॉक्स भी तैयार किए हैं जिनमें सूखे बर्फ के साथ वैक्सीन को रखा जाएगा.