मांगो को लेकर पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
एक तरफ जहां किसानों द्वारा अपनी मांगों को मनवाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, वही अब पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की तरफ से भी अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते आज इन कच्चे कर्मचारियों की तरफ से पहले तो बस स्टैंड को खाली करवाया गया और बाद में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस सबंधी रोडवेज कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि जब चुनाव थे, तब राज्य सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने बात कही गई थी लेकिन आज 4 साल ही चुके है लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सरकार द्वारा पंजाब रोडवेज को पेप्सू में मर्ज करने की बात कही जा रही है जोकि एक निजी कंपनी है इसलिए उनकी मांग है कि अगर मर्ज करना है तो पेप्सू को रोडवेज में मर्ज किए जाए। उन्होंने इस मौके मांग रखी कि ऐसा कानून बनाया जाए कि चुनावों के समय राजनीतिक दलों की तरफ से जो वायदे किये जाते है सरकार बनने के बाद अगर वो राजनीतिक दल वायदे पूरे नही करता तो उस राजनीतिक दल को दोबारा चुनाव लड़ने की इजाजत न दी जाए। वही दूसरी तरफ इन सब के बीच यात्री परेशान होते दिखे तथा सुबह से खाली पड़े बस स्टैंड पर बसों कें इन्तजार में दिखाई दिए। इस सबंधी जब इन यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सुबह से बसों के इंतजार में है लेकिन अभी तक कोई बस उन्हें नही दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी हड़ताल होती है तो सरकार को चाहिए मुसाफिरों के अगर से बस का प्रबंध करे ताकि लोगो को परेशान न होना पड़े।