लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब के जिला पठानकोट के नेता कामरेड बलवंत सिंह घोह, रघबीर सिंह धलोरियां, नरिन्जन सिंह, बलबीर सिंह बेह्ड़ीयां, बहादुर सिंह और ग्रामीण मजदूर सभा के नेता कामरेड अजीत राम गन्दलाँ लाहिड़ी और परवीन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के एकजुट मोर्चे द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों का विरोध करने का आह्वान करते हुए जत्थे ने दिल्ली की तरफ कूच किया। एक प्रेस बयान में, नेताओं ने आरोप लगाया कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा बल और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके किसानों और मजदूरों के शांतिपूर्ण संघर्ष को रोका जा रहा है। इससे भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। संयुक्त बयान में किसान नेताओं ने बताया कि पूरे देश से किसान जत्थे बंदियों द्वारा देश व्यापी आंदोलन दिल्ली में किया जा रहा है। यह आंदोलन मोदी सरकार को झुकाने तक जारी रहेगा।