केंद्रीय विद्यालय पठानकोट में प्राचार्य अमर ज्योति शर्मा के निर्देशन में संविधान दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम उप प्राचार्य और साथी शिक्षकों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर को माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षकों ने अंबेडकर जी के देश को दिए गए योगदान को याद किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने संविधान की उद्देशिका को विद्यालय में पढ़ा और अन्य शिक्षकों तथा छात्रों ने ऑनलाइन उद्देशिका को पढ़कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इस अवसर पर छात्रों को संविधान की जानकारी देने के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी हल करने को दी गई। अपने संदेश में संविधान को पढ़ने के लिए और अपने अधिकारों को जानने और देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुदेश कुमारी, सुधीर कटारिया, जोगिंद्र पाल, एस.के सुमन, अशोक कुमार, विकास राय आदि शिक्षक उपस्थित थे।