जी.ओ.जी ब्लाक नरोट मेहरा के अध्यक्ष कैप्टन सुभाष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे ब्लाक के समस्त जी.ओ.जी मैंबरों ने भाग लिया। बैठक के दौरान अध्यक्ष कैप्टन सुभाष सिंह ने उपस्थित जी.ओ.जी मैंबरों को मुख्य हैड ऑफिस से मिले दिशा निर्देशों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जी.ओ.जी मैंबरों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया है, इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने-अपने गांवों में नुक्कड़ मीटिगें करके लोगों को महामारी से बचाव हेतु जागरू करें तथा उन्हें इस बारे में भी अवगत करवाएं कि कोरोना महामारी से अभी पंजाब को छुटकारा नही मिला है,इसलिए वह हमेशा मुंह पर मास्क डालें, अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं या फिर सैनेटाइज करें, एक दूसरे से कम के कम दो गज की दूरी बनाकर रखें, किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी नीति अपनाने से ही हम कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा डाल सकते है। तत्पश्चात जी.ओ.जी सदस्यों की ओर से आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों की रुपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर कैप्टन सुभाष सिंह, नायब सूबेदार यशपाल, नायब सूबेदार संतोख राज, नायब सूबेदार प्रबोध चंद्र, हवलदार रणधीर सिंह, हवलदार दर्शन सिंह, नायक रवि सिंह, नायक दलजीत सिंह, कैप्टन दरबारी लाल आदि उपस्थित थे।