केन्द्र सरकार की ओर से पास किए गए तीन किसान विरोधी ऑर्डिनेंस को लेकर किसान सडक़ों पर है तथा हर रोज किसानों की ओर से नई रणनीति तैयार की जा रही है ताकि केन्द्र सरकार अपने अडिय़ल रैवेये को छोडक़र किसान विरोधी पास किए गए 3 अध्यादेशों को वापिस ले सके। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डॉ.विनोद कुमार ने एक बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों की ओर से रिलायंस पैट्रोल पम्प व रेलवे ट्रैक पर धरने लगाए गए थे और रेलवे की आवाजाही को पूरी तरह से बंद किया गया। इसके बाद पंजाब सरकार व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के दखल के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैको से धरने तो उठवां लिए हैं, लेकिन इसी बीच अब किसानों के लिए एक बड़ी समस्या आन पड़ी है। उन्होंने केन्द्र सरकार व पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान पहले ही सरकार की लोकविरोधी नीतियों के चलते बेहद मंदी के कगार पर है और सडक़ों पर उतरकर पास किए गए तीन काले कानूनों का विरोध कर रहा है, ऐसे में किसान की ओर से बुआई की जा रही गेहूं की फसल हेतु पर्याप्त खाद ना मिलने की वजह से किसानों में भारी रोष लहर पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व पंजाब सरकार दोनों आपस में फ्रैंडली मैच खेल रही है और किसानों के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को यूरिया और डाया खाद नहीं मिलेगी तो गेहूं की फसल खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार में खाद न होने की वजह से किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है, जिसकी जिम्मेवारी सीधी पंजाब सरकार की बनती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसानों को जल्द से जल्द यूरिया खाद मुहैया करवाएं ताकि गेहूं की फसल को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंच सके और किसान भी खुशहाल हो सके। इस मौके पर अर्जुन पाल, बोधराज, शशि पाल, मोहित कुमार, साहिब दयाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।